Ramgarh By Election : रामगढ़ उपचुनाव के लिए मतदान जारी...सुबह 9 बजे तक 15.19 % मतदान
Feb 27, 2023, 11:55 AM IST
Ramgarh By Election: आज रामगढ़ उपचुनाव (Ramgarh By Election) को लेकर मतदान जारी है....सुबह 9 बजे तक 15.19 % मतदान हो चुका है...वहीं उपचुनाव में जीत के दावे को लेकर सभी सियासी दलों के बीच कल तक खूब ज़ुबानी जंग हुई...जिससे झारखंड की राजनीति का पारा चढ़ गया...देखिए पूरी ख़बर...