Ranchi प्रशासन ने पेश की मिशाल.रांची में नहीं बढ़ा प्रदूषण,.ये है एयर क्वालिटी इंडेक्स
Oct 25, 2022, 12:44 PM IST
Polution After Diwali: ग्लोबल वार्मिंग और लगातार बढ़ते प्रदूषण की खबरों के बीच राजधानी रांची के लिए सुखद खबर है. दरअसल दिवाली की रात जमकर हुई आतिशबाजी के बाद भी राजधानी का एयर क्वालिटी पूरी तरीके से कंट्रोल में है. एयर क्वालिटी इंडेक्स मुख्य रूप से कई प्रदुश्कों को मिलाकर बनाया जाता है.जैसे पीएम 2.5,पीएम 2.10,एनओ x और CO यानी कार्बन मोनोऑक्साइड.