Ranchi, RIIMS: नॉर्मल डिलीवरी से एक साथ 5 बच्चे का जन्म, डॉक्टर हैरान, मां लगा रही मदद की गुहार
Fri, 26 May 2023-2:27 pm,
Birth of 5 children In Ranchi, RIIMS: झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स के सरकारी अस्पताल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, चतरा के इटखोरी निवासी अंकिता सिंह ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया है। महिला की डिलीवरी डॉ. शशि बाला सिंह के नेतृत्व में हुई। सभी शिशुओं का वजन करीब 1 किलो से 750 ग्राम के बीच है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों का वजन कम है और बच्चों का समय से पहले जन्म हुआ है। बच्चों का जन्म 26-27 हफ्ते में ही हुआ है। रिम्स पीआरओ ने बताया कि रिम्स के एनआईसीयू में 5 में से 3 बच्चों की देखभाल की जा रही है और बच्चों की हालत स्थिर है. लेकिन उनमें से दो को उनके रिश्तेदारों ने कहीं और शिफ्ट कर दिया है. लेकिन रिम्स में जिन तीन बच्चों का इलाज चल रहा है, वे नियोनेटोलॉजी विभाग के प्रोफेसर और एचओडी डॉ. राजीव मिश्रा की निगरानी में हैं. रिम्स के पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पांचों प्रीमेच्योर बेबी हैं और महिला की डिलीवरी नॉर्मल हुई, जो रिम्स के लिए बड़ी उपलब्धि है.