Ranchi RIMS News: मां की गोद में बच्चा...सामने पड़ी थी लाश
Nov 28, 2022, 06:22 AM IST
रांची के सबसे बड़े अस्पताल RIMS में (Ranchi RIMS News) संवेदनहीनता की तस्वीर ने सभी को हिलाकर रख दिया है. जहां एक बेड पर पड़े शव के साथ दूसरे बच्चे का इलाज चल रहा है. इस तस्वीर को ज़ी बिहार झारखंड ने प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद RIMS प्रबंधन हरकत में आया और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. वहीं RIMS में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के बाद राजनीति भी शुरू हो गयी है.