Ranchi के छात्र ने बना दिया बोलने वाला Robot, स्मार्ट फोन से होगा कंट्रोल
Jul 27, 2022, 16:25 PM IST
रांची के हम्जा रहमान (jharkhand student made robot) एक कमाल का रोबोट बना रहे हैं. ये रोबोट (Robot) कई बड़े काम कर सकता है. रोबोट का नाम वल्ग्राइम रखा है. इसका इस्तेमाल देश की सुरक्षा में भी हो सकता है. रोबोट वल्ग्राइम इंसानों (talking robot) से बात भी कर सकता है. रहमान अभी सिर्फ 17 साल का है और 11वीं क्लास में पढ़ता है.