रांची के तपोवन मंदिर का 14.67 करोड़ से किया जाएगा सौन्दर्यकरण, CM Hemant Soren ने किया शिलान्याश
Mar 22, 2023, 15:33 PM IST
तपोवन मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य पर 14 करोड़ 67 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. योजना तैयार कर ली गई है. इसके तहत कदरू सेटपोवन मंदिर और हरमुंडी तक पुल का चौड़ीकरण किया जाएगा.