Ranchi Violence का सहारनपुर कनेक्शन? | Nupur Sharma Controversy
Jun 13, 2022, 00:11 AM IST
नूपुर शर्मा के बयान (Nupur Sharma Controversy) पर झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार ( Ranchi Violence ) को हिंसा हुई. अब भी रांची के 6 थाना इलाकों में धारा 144 लागू है. लेकिन इस बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या रांची हिंसा की प्लानिंग उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (saharanpur) में हुई.