Ranchi के Dhurva Dam की अब होगी घेराबंदी...पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने की पहल
Nov 14, 2022, 15:55 PM IST
झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की एक सराहनीय पहल सामने आयी है...दरअसल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की पहल से रांची के धुर्वा डैम की अब घेराबंदी होगी...जिससे वहां आने वाले सैलानी सुरक्षित रहेंगे...वर्तमान में इस डैम पर हादसों का खतरा बना रहता है...देखिए ये रिपोर्ट...