रणवीर सिंह और एकॉन ने मिलकर ‘छम्मक छल्लो’ गाने पर मचाया धमाल
Nov 23, 2022, 19:44 PM IST
हाल ही में अभिनेता रणवीर सिंह एफ1 रेस में हिस्सा लेने अबू धाबी के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनकी मुलाकात पॉपुलर अमेरिकन सिंगर एकॉन से हुई. रणवीर सिंह और एकॉन ने मिलकर खूब धमाल मचाया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में रणवीर को कलरफुल आउटफिट के साथ-साथ व्हाइट फ्रेम वाले शेड्स पहने देखा जा सकता है. दूसरी ओर, एकॉन को नीले रंग की शर्ट और सफेद पैंट में कूल डूड लुक देते देखा जा सकता है. दोनों को शाहरुख खान की फिल्म Ra1 के सुपरहिट गाने 'छम्मक छल्लो' पर थिरकते और गाते हुए देखा जा सकता है. जिसे फिल्म में एकॉन ने गाया था.