Noida Viral Video : `दुष्कर्म आरोपी` ने पुलिस से बचने के लिए सिक्योरिटी इंचार्ज पर चढ़ाई कार
Nov 10, 2022, 14:33 PM IST
Noida Viral Video : वायरल वीडियो दिल्ली से सटे नोएडा का है जहां रेप के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस को चकमा देकर आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो जाता है. गार्ड ने जब आरोपी को रोकने की कोशिश की तो चालक ने गाड़ी से गार्ड को कुचल दिया. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. घटना नोएडा के सेक्टर 120 में स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसायटी की है. आरोपी का नाम नीरज बताया जा रहा है.