बेगूसराय में ताबड़तोड़ शूटऑउट !
Sep 15, 2022, 08:00 AM IST
Bihar News: Begusarai के लिए मंगलवार का दिन काफी खौफनाक रहा. शाम को एक दिल दहलाने वाली ऐसी खबर सामने आई, जिसने एक तरफ लोगों को आतंकित तो किया ही है, उन्हें आक्रोशित भी किया है. एनएच 28 और 31 पर तकरीबन 30 किमी के एरिया में दो बदमाशों ने लगातार गोलियां बरसाकर 10 लोगों को घायल कर दिया, इनमें से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई है, फिलहाल पूरे मामले में चार संदिग्धों की तस्वीर जारी की गई है...देखिए पूरी ख़बर !