Rapper Raftaar लेंगे Komal Vohra से तलाक, 6 अक्टूबर को तलाक के पेपर्स पर करेंगे साइन
Jun 24, 2022, 14:11 PM IST
टूटने की कगार पर रैपर रफ्तार की शादी रैपर रफ्तार ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं. वहीं उन्हें 'रोडीज' के कूल जज के तौर पर भी जाना जाता है. 5 साल तक डेटिंग करने के बाद 2016 में दोनों ने शादी कर ली. 6 अक्टूबर को तलाक के कागजात पर दस्तखत करेंगे. रफ्तार पत्नी कोमल वोहरा को तलाक देने जा रही है.