पूर्णिया शहर की महानंदा कॉलोनी में मिला दुर्लभ और बेहद खतरनाक सांप रसेल वाइपर, देखिए कैसे किया गया रेस्क्यू
Thu, 02 Feb 2023-10:44 pm,
पूर्णिया शहर की महानंदा कॉलोनी में दुर्लभ और बेहद खतरनाक सांप रसैल वाइपर मिला है. खास बात यह है कि एक युवक पिंटू ने इस सांप को अपने हाथों से पकड़ा और एक डिब्बे में बंद कर वन विभाग को सौंप दिया. बताया जा रहा है की यह रसेल वाइपर है. रसेल वाइपर भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल के कुछ क्षेत्रों में पाया जाता है. यह सांप बहुत जहरीला होता है. कुछ लोग इसे दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप मानते हैं. इसके काटने से महज 10 मिनट में मौत हो सकती है. कहा जाता है कि यह सांप काटने के समय लोगों के शरीर में 200 से 250 ग्राम तक जहर छोड़ देता है. आप भी खुद देख सकते हैं पिंटू ने कैसे हिम्मत की और इस सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया. इलाके में इस जहरीले सांप के मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है.