रश्मि देसाई ने नए साल की सुबह बोल्ड ड्रेस में फोटोशूट से मचाया बवाल
Jan 02, 2023, 13:11 PM IST
Viral Video : उतरन धारावाहिक की तपस्या यानी रश्मि देसाई आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. बीते साल के आखिरी दिन भी रश्मि ने एक बोल्ड फोटोशूट से बवाल मचाया था जिसके चलते वह ट्रोल भी हुई थी. लेकिन नए साल की सुबह पर एक बार फिर से रश्मि देसाई ने अपने कातिलाना अंदाज में फोटोशूट से सोशल मीडिया पर पारा हाई कर दिया है. उनके फैंस ने रश्मि के इस अंदाज को देखकर कमेंट करते हुआ लिखा कि वाह हैप्पी न्यू ईयर.