पुरी में फिर धूमधाम से रथयात्रा का आयोजन, जानिए रथ निर्माण से जुड़ी खास बातें
Jul 01, 2022, 15:55 PM IST
कोरोना काल के बाद पुरी में पुन: रथ यात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया. जानिए रथ निर्माण से जुड़ी खास बातें. शिल्पकारों और रथ निर्माण के कलाकारों की एक निश्चित व्यवस्था. रथ निर्माण शाला में सब कुछ एक अनुष्ठान के तहत किया जाता है, रथ के प्रत्येक भाग में एक अलग कलाकार होता है.