पर्दे पर कई बार उकेरा जा चुका है `रावण`, जानिए किन-किन अभिनेताओं ने निभाया ये किरदार
Oct 05, 2022, 13:55 PM IST
विभिन्न धारावाहिकों और फिल्मों में रावण का अभिनय बहुत से अभिनेताओं ने किया है. लेकिन बहुत ही कम ऐसे किरदार हैं जो रावण के तौर पर अपनी अमिट छाप छोड़ पाए. जिस तरह राम के किरदार के लिए अरुण गोविल ही याद रहते हैं, वैसे ही रावण के किरदार को भी अरविंद त्रिवेदी जैसा जीवंत अभी तक कोई भी नहीं निभा पाया है. फिर भी रामायण कई बार बनी है और हर बार इसके अलग-अलग वर्जन भी सामने आए हैं, जिनमें रावण बने किरदारों ने लोगों को लुभाया है. हाल ही में आदिपुरुष का टीजर चर्चा में है, जिसके रावण को देखकर फिर से इस किरदार के बारे में बात की जा रही है. इस वीडियो में देखिए, कब-कब कैसे दिखे रावण