रावण दहन की तैयारियां पूरी, सोने की लंका और भव्य आतिशबाजी देखने के लिए जुटेगी लाखों की भीड़
Oct 23, 2023, 23:55 PM IST
दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है. जिस तरह से भगवान राम रावण को मारकर माता सीता को लंका से वापस लाए थे और जिस तरह से भगवान हनुमान ने सोने की लंका को जलाया था, वैसा ही नजारा एक बार फिर रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में देखने को मिलेगा. रावण दहन को लेकर पंजाबी हिंदू समाज ने मोरहाबादी मैदान में सोने की लंका दहन और भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन की तैयारी पूरी कर ली है. इस बार रावण का पुतला 70 फीट, मेघनाथ का 65 फीट और कुंभकरण का 60 फीट का पुतला बनाया गया. अब नवरात्र की दशमी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रावण का वध करेंगे.