श्रीनगर में 4 साल बाद विजयादशमी के मौके पर हुआ `रावण दहन` कार्यक्रम, देखें वीडियो
Oct 24, 2023, 23:08 PM IST
विजयदशमी के अवसर पर 4 साल बाद श्रीनगर में 'रावण दहन' कार्यक्रम आयोजित किया गया. दशहरा उत्सव के अवसर पर, पूरे देश में रावण दहन किया गया. लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया. श्रीनगर में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले जलाए गए. देखें वीडियो