RCB Twitter Hacked: IPL फ्रैंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, जानिए हैकर्स ने क्या लिखा
Jan 21, 2023, 16:44 PM IST
आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (IPL franchise Royal Challengers Bangalore) का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट शनिवार को हैक हो गया. हैकर्स ने डिस्प्ले पिक्चर बदल दी और प्रोफाइल का नाम भी बदलकर 'बोर्ड एप याच क्लब' कर दिया. RCB फोल्लोवेर्स को तब पता चला जब उन्होंने एनएफटी से संबंधित ट्वीट्स को अपनी टाइमलाइन पर देखा. हैकर्स ने कुछ अन्य NFT संबंधित ट्विटर यूजरस को रीट्वीट किया.