RCP Singh का CM Nitish kumar पर हमला.कहा-`मुख्यमंत्री दिनभर समय काटते रहते हैं`
Sep 06, 2022, 15:44 PM IST
कभी नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) के सबसे करीबी रहने वाले नेताओं में से एक आरसीपी सिंह ( RCP Singh ) ने जब से पार्टी छोड़ी है...तब से वह लगातार जेडीयू ( JDU ) और सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं... सीएम नीतीश कुमार ने भी समय-समय पर आरसीपी सिंह पर पलटवार किया है.... इस वक्त जब सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे पर हैं और वहां विपक्ष को एक साथ करने में लगे हैं तब आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर फिर एक बार हमला किया है...आरसीपी ने कहा-'मुख्यमंत्री दिनभर समय काटते रहते हैं...आखिर उन्होंने राज्यों के लिए किया क्या है जो उन्हें अन्य राज्य समर्थन दे'...देखिए पूरी ख़बर...