RCP Singh पर JDU की तरफ से जोरदार हमला, JDU के दिग्गजों ने ताबड़तोड़ वार किया
Jul 09, 2022, 12:55 PM IST
Bihar के सियासी गलियारों में इस वक्त काफी उथल - पुथल देखने को मिल रही है | RCP Singh पर धीरे- धीरे शिकंजा कसता जा रहा है | लगता है कि JDU में RCP Singh के पर पूरी तरह कतर दिए गए हैं. पहले प्रवक्ता से आरसीपी सिंह के खिलाफ बयान दिलवाया गया, फिर मंत्री Ashok Chaudhary ने RCP Singh की हैसियत तक नाप दी. खुद देखें पूरी रिपोर्ट .....