JDU में RCP Singh का गेम ओवर ?, अशोक चौधरी ने कहा- Nitish की कृपा से हुई थी तरक्की
Jul 08, 2022, 23:11 PM IST
पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) पर उनकी ही पार्टी के नेता हमलावर हैं. आरसीपी सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि वो जो भी हैं अपने संघर्ष की वजह से हैं. इस बयान पर जेडीयू नेताओं ने तल्ख टिप्पणी की है. बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ( Ashok Choudhary on RCP Singh) ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आशीर्वाद के बिना यहां पहुंचना संभव नहीं. जेडीयू में नीतीश कुमार के आशीर्वाद से ही कोई तरक्की करता है. आरसीपी सिंह अगर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आशीर्वाद से मंत्री बने थे, तो उन्हें मंत्रिपद से हटना क्यों पड़ा?.