RJD विधायक सुधाकर सिंह के बिगड़े बोल पर आए सामने आए राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया
Mon, 09 Oct 2023-1:22 pm,
RJD विधायक सुधाकर सिंह ने किसान महापंचायत में समर्थकों को बताया कि अफसरों को कैसे ठीक करें. कहा कि अगर आपकी बातों को अधिकारी और कलेक्टर नहीं सुने तो उनके मुंह पर थूक दीजिए, अगर 100 आदमी मिलकर अधिकारी के मुंह पर थूक देंगे. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की प्रवक्ता डॉ0 तारा स्वेता ने कहा इस तरह का बयान कतई लोकतांत्रिक व्यवस्था में ठीक नहीं है. लेकिन यह बयान आया कहां से यह भी देखने वाली बात है. वही कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने कहा किसी भी जनप्रतिनिधि की ऐसी भाषा नहीं होनी चाहिए, सुधाकर सिंह तो ज्ञानी विधायक माने जाते हैं. उनसे इस तरह की भाषा की उम्मीद हम लोग नहीं करते हैं, ये तो सच है कि अधिकारियों का व्यवहार जो पूरे प्रदेश में हो रहा है उसमें परिवर्तन की आवश्यकता है लेकिन उसका तरीका अलग होगा.