बिहार में पुलों के गिरने पर सियासत तेज, राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू
सौरभ झा Wed, 03 Jul 2024-9:10 pm,
पटना: बिहार में पुलों और पुलियों के गिरने की घटनाओं ने राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू कर दिया है. जेडीयू, कांग्रेस और राजद ने इस मुद्दे पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए हैं. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में आधारभूत संरचनाओं में व्यापक सुधार हुआ है, लेकिन पुलों के गिरने की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. उन्होंने कहा, "जनता की गाढ़ी कमाई से निर्माण होता है और ऐसी घटनाएं चिंताजनक हैं." कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव ने भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, "जब राजा भ्रष्टाचारियों के चंगुल में फंस जाता है, तो इसका सीधा असर जनता पर होता है. पुलों का गिरना भ्रष्टाचार का प्रमाण है." राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, "बिहार में भ्रष्टाचार का जाल फैलता जा रहा है. जनता की मेहनत की कमाई से बने पुल गिरते जा रहे हैं और सरकार सिर्फ जांच की दुहाई देकर भाग रही है."