ये है Lalan Singh के इस्तीफे का कारण, JDU के लिए Nitish Kumar ने बनाया ले लिया बड़ा फैसला
Lalan Singh Resign: जेडीयू और राजद के बीच गठबंधन करवाने वाले नीतीश कुमार के बेहद करीबी ललन सिंह भी साइड लाइन कर दिए गए हैं. बीच में एक समय ऐसा भी आया, जब नीतीश कुमार के बाद ललन सिंह जेडीयू के सबसे पावरफूल नेता माने जाते थे. लेकिन कल तक इस्तीफे के सवालों पर भड़कने ललन सिंह का पावर नीतीश कुमार ने सीज कर दिया है. दरअसल जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार की नए अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी हुई. तो वहीं ललन सिंह अध्यक्ष पद से आउट हो गए. देखें वीडियो.