Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को ही क्यों हो रही है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा? जानें वजह!
Ayodhya Ram Mandir: भगवान श्री हरिनारायण विष्णु को समर्पित कूर्म द्वादशी की तिथि 22 जनवरी 2024 इस बार खास चर्चा का विषय है. वजह है 500 साल के लंबे इंतजार का इस दिन अंत होनेवाला है और इसी दिन भगवान राम या कहें तो रामलला अयोध्या में अपने मंदिर में विराजमान होंगे. अब विशेष यह है कि आखिर इस तिथि को ही खास इस आयोजन के लिए क्यों चुना गया. दरअसल 22 जनवरी 2024 की तिथि रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए रखी गई है. देखें वीडियो.