New Phone Launch: Relaince का सबसे सस्ता फोन 999 रुपये की MRP के साथ Jioभारत V2 4G हुआ लॉन्च
Jul 03, 2023, 20:26 PM IST
New Phone Launch: रिलायंस जियो ने भारत के बाजार में 999 रुपये की MRP के साथ Jioभारत V2 4G फोन को लॉन्च किया है. रिलायंस जियो अपने इस नए लॉन्च से भारत के बड़े मार्किट पर निशाना साधा है. कंपनी का दावा है की आज इस लॉन्च से करीब 10 करोड़ से अधिक ग्राहक को जोड़ लेगी. इस फोन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो.