रांची के धार्मिक स्थलों में तोड़ फोड़, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
Nov 17, 2023, 11:17 AM IST
रांची के मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में घुसकर मूर्ति को खंडित कर दिया. ये घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और एनएच 75 पर टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी घटना में शामिल लोगों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंचकर कैंप कर रही है और आक्रोशितों को समझाने का प्रयास कर रही है.