`हैरी पॉटर` में हैग्रिड की भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध स्कॉटिश अभिनेता रॉबी का निधन
Oct 15, 2022, 16:55 PM IST
हॉलीवुड फिल्म सीरीज 'हैरी पॉटर' में हैग्रिड का किरदार निभाने वाले मशहूर स्कॉटिश अभिनेता रॉबी कोलट्रन का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.