5 जून को नीतीश सरकार के खिलाफ रिपोर्ट कार्ड, Tejashwi ने कहा- जनता को सच बताएंगे
Jun 04, 2022, 00:11 AM IST
संपूर्ण क्रांति दिवस (Sampoorn Kranti Diwas) के मौके पर 5 जून को महागठबंधन (Mahagathbandhan) नीतीश सरकार की रिपोर्ट कार्ड जारी (Report Card of Nitish Government) करेगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि डाटा के साथ सच्चाई जनता के सामने रखी जाएगी, 2 साल हो गए कितने को रोजगार मिला?.