Bhagalpur: रेशमनगरी भागलपुर के सिल्क कारोबारी झेल रहे हैं मंहगाई की मार, कम हो गई है सिल्क की डिमांड
Apr 20, 2023, 15:22 PM IST
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले को रेशमनगरी के नाम से भी जाना जाता है. यहां के सिल्क ने बिहार को हमेशा देश ही नहीं विदेश में भी गौरवान्वित किया. लेकिन अब यहां की बुनकर कोरोना के बाद मंहगाई की मार झेल रहे हैं. दरअसल रेसम की सूत की किमत तीन गुना तक बढ़ गई, जिसके बाद देश के अन्य राज्य और विदेशो में इसकी डिमांड कम हो गई. देखें रिपोर्ट