Bihar Nagar Nikay Chunav के नतीजे घोषित, जानिए किस क्षेत्र से किसे मिली जीत ?
Dec 31, 2022, 17:44 PM IST
बिहार नगर निकाय चुनाव (Bihar Nagar Nigam Election 2022 Result ) के दूसरे चरण का परिणाम आ गया है. सीता साहू फिर से पटना मेयर (Sita Sahu Patna Mayor) चुनी गई हैं, वहीं रेशमी चंद्रवंशी ने डिप्टी मेयर का चुनाव जीता है. निर्मला साहू मुजफ्फरपुर मेयर (Nirmala Sahu Muzaffarpur Mayor) चुनी गई हैं. दरभंगा में अंजुम आरा ने मेयर चुनाव (Anjum Ara Darbhanga Mayor) जीता है. वसुंधरा लाल भागलपुर मेयर (Vasundhara Lal Bhagalpur Mayor) चुनी गई हैं. गरिमा सिकारिया ने बेतिया मेयर (Garima Sikariya Bettiah Mayor) का चुनाव जीता है...देखिए पूरी ख़बर !