Rintu Singh Murder Case: रिंटू सिंह की विधवा ने कहा- लेसी सिंह ने मेरा सिंदूर उजाड़ा
Nov 14, 2021, 18:44 PM IST
रिंटू सिंह हत्याकांड (Rintu Singh Murder Case) में पुलिस की कार्रवाई से उनकी पत्नी नाखुश है. ज़ी बिहार-झारखंड से खास बातचीत में उन्होंने रिंटू सिंह (Rintu Singh Wife) की पत्नी ने कहा कि लेसी सिंह ने साजिश रची है. मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. लेसी सिंह निर्दोष है तो मेरे सामने आए.