Urvashi Rautela shared post on Rishabh Pants accident : ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर उर्वशी रौतेला ने शेयर किया पोस्ट, लुटाया खूब सारा प्यार
Dec 30, 2022, 12:33 PM IST
Urvashi Rautela shared post on Rishabh Pants accident : ऋषभ पंत के भीषण एक्सीडेंट के बाद एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक इंस्टा पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने क्रिकेटर के ठीक होने के लिए प्रार्थना की और खूब सारा प्यार लुटाया है. उर्वशी रौतेला ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में सफेद दिल का इमोजी के साथ #LOVE लिखा.