Flood News: बारिश के बाद नदियों में उफान, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, देखने को मिला तबाही का मंजर
Aug 27, 2023, 14:11 PM IST
Flood News: नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी नदियों में उफ़ान आ गया है. लिहाजा मसान, द्वार दह झिकरी और मनोर समेत अन्य नदियों का पानी इलाके में तबाही मचा रही है. रामनगर प्रखंड के दर्जनों गांव मंचगवा, पथरी, चुडीहरवा, डुमरी सहित कई गांवों में बाढ़ का पानी लोगों के घरों तक घुस गया है. वहीं इन सभी गांवों में आवागमन भी बाधित हो गया है.