JDU Vs RJD: राम पर सवाल, RJD और JDU में खुलकर यलगार !

Jan 16, 2023, 04:44 AM IST

बिहार में महागठबंधन (Bihar Mahagathbandhan) में भगवान राम ( Ramcharitmanas Row) के नाम पर दरार पड़ने लगी है. पहले JDU ने विवादित बोल पर कार्रवाई की मांग की..फिर RJD में विरोध के स्वर (RJD VS JDU) बुलंद हुए और अब कांग्रेस शिक्षा मंत्री (Bihar Education Minister) के विवादित बयान पर मुखर हो गई है. कड़े शब्दों में बयान वापस लेने की मांग की जा रही है. .इन सब के बीच बीजेपी लगातार महागठबंधन सरकार को घेरने में जुटी हुई है..

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link