RJD बनी Bihar में सबसे बड़ी पार्टी, Tejashwi yadav ने कहा-`हम सीमांचल में भी मजबूत हो चुके हैं`
Jul 01, 2022, 10:33 AM IST
बिहार की सियासत ( Bihar Politics ) में बड़ा उलटफेर हुआ.असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM के 5 में से 4 विधायक आरजेडी (AIMIM Mla joined RJD) में शामिल हो गए हैं. आरजेडी के विधायकों की संख्या बिहार विधानसभा में 80 हो गई है.इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा-'आरजेडी ( RJD ) अब बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी हो गई है.सीमांचल में ज्यादातर सीटें कांग्रेस को दी गई थी. पहले जो सीमांचल में हमें मिलना चाहिए था वो नहीं मिला.लेकिन अब हम सीमांचल में भी मजबूत हो चुके हैं'...देखिए पूरी वीडियो...