Tejashwi Yadav Birthday: `बंटोगे तो कटोगे` वाले नारे पर RJD का पलटवार, तेजस्वी के जन्मदिन पर पार्टी ने जारी किया नया पोस्टर
Tejashwi Yadav Birthday: बिहार में चुनावी रस्साकशी के बीच तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर आरजेडी का नया पोस्टर सामने आया है. जिसमें लिखा है कि हम तो A टू Z हैं, न कटेंगे, न बटेंगे. हम तो तेजस्वी के साथ जुड़ेंगे'. बता दें कि इस पोस्टर के जरिए योगी के बयान 'बंटोगे तो कटोगे' पर पलटवार किया गया है. देखें वीडियो.