RJD Foundation Day: भैंस पर सवार होकर केक काट रहे थे राजद कार्यकर्ता, गिरकर घायल हुए नेता जी
Jul 05, 2023, 16:40 PM IST
RJD Foundation Day Viral Video: बिहार की सत्ताधारी पार्टी राजद का आज 27वां स्थापना दिवस है. पूरे बिहार में कार्यकर्ता पार्टी का स्थापना दिवस जोरशोर से मना रहे हैं. लेकिन वैशाली में राजद कार्यकर्ताओं का अनोखे अंदाज देखने को मिला. दरअसल राजद कार्यकर्ता ने भैंस पर चढ़कर केक काटा. हालांकि राजद कार्यकर्ता केदार यादव इस दौरान घायल हो गए. केक काटने के दौरान भैंस से वह गिर गए.