RJD को बड़ा झटका लगने वाला है !
Jun 27, 2022, 12:44 PM IST
RJD को बड़ा झटका लगने वाला है, सिवान के पूर्व सांसद Mohammad Shahabuddin की पत्नी Hena Shahab ने RJD छोड़ने के संकेत दिए हैं, जिसके बाद कयासों के बाज़ार गर्म हो गए हैं | Hena Shahab ने कहा है कि 'मैं अभी किसी पार्टी में नहीं हूं, न्यूर्टल हूं, और एक महीने बाद वो पूरे Bihar का दौरा करेंगी, उसके बाद जाकर फैसला लेंगी कि उन्हें किस पार्टी में रहना है'| दरअसल Hena Shahab के समर्थक राज्यसभा के लिए टिकट मांग रहे थे, जो उन्हें नहीं मिला उसके बाद से ही वो नाराज चल रही हैं | देखें पूरी रिपोर्ट........