RJD Janata Darbar: पहले दिन सुनवाई...होगी कार्रवाई ?
Nov 23, 2022, 06:55 AM IST
सोमवार को सीएम नीतीश जनता दरबार (Nitish Kumar Janata Darbar) लगाते हैं तो अब मंगलावर से RJD की तरफ भी दरबार (RJD Janata Darbar) लगाने की शुरूआत हुई है. लेकिन RJD दफ्तर में जनता दरबार नहीं लगेगा बल्कि यहां जन सुनवाई होगी. आज पहला दिन था और पहले दिन भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान व्यवस्था को लेकर फरियादी थोड़े नाराज नजर आएं. पहले दिन सबसे ज्यादा शिकायत जमीन से जुड़ी हुई आई .