RJD नेता जगदानंद सिंह ने RSS पर की विवादित टिप्पणी,कहा-`जब-जब पाकिस्तान के एजेंट पकड़े गए...`
Jul 24, 2022, 12:47 PM IST
राजद नेता जगदानंद सिंह ने RSS और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि 'पाकिस्तान में तो यहां के लोगों के रिश्तेदार रहते हैं तो क्या आपने रिश्तेदारों से बात करना गुनाह है क्या? जब-जब भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक लोग पकड़े गए पाकिस्तान के एजेंट में वह सभी RSS के और हिंदू लोग थे...'