Jagdanand Singh ने रोजगार के वादे पर कहा-`सड़क से पकड़ कर नौकरी देने की बात नहीं कही गई
Sep 13, 2022, 15:11 PM IST
RJD नेता जगदानंद सिंह ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ( Tejashwi yadav ) की जमकर तारीफ की...वहीं जगदानंद सिंह ने 10 लाख नौकरी के वादे पर RJD से सवाल करने वालों पर तंज कसा और कहा-'नौकरी देने का जो तरीका बना है उसी तरह से दिया जाएगा...सड़क से पकड़ कर नौकरी देने की बात नहीं कही गई थी...हमारे नौकरी देने के ऐलान के बाद कई लोगों ने झूठ बोला और ज्यादा नौकरी देने की बात कही'...देखिए पूरी वीडियो...