बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राजद नेता मनोज झा का हमला, कहा- ये सरकार की विफलता का प्रमाण
सौरभ झा Sun, 13 Oct 2024-8:52 pm,
NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर राजद नेता मनोज झा ने सरकार पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि दिन-दहाड़े मुंबई के पॉश इलाके में इस तरह की हत्या होना वहां की सरकार की नाकामी दर्शाता है. मनोज झा ने सवाल उठाते हुए कहा, "अगर बाबा सिद्दीकी जैसे व्यक्ति के साथ ऐसा हो सकता है, तो आम आदमी कितना सुरक्षित है?" उन्होंने बाबा सिद्दीकी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस शोक को सहन करना बेहद मुश्किल है और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह परिवार को संबल दें.