Manoj Jha On Chhapra Violence: छपरा कांड पर मनोज झा का बड़ा बयान, कहा- `किसी की भागीदारी को रोकने पर लोग आवाज उठाएंगे ही`
Manoj Jha On Chhapra Violence: बिहार के शिवहर लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी प्रत्याशी ऋतु जायसवाल के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे राज्यसभा सांसद मनोज झा ने छपरा गोली कांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बयान देते हुए कहा- 'लोग भूल रहे हैं कि ये बिहार 90 के दशक के बाद का बिहार है. यहां सत्ता समीकरण में सबकी भागीदारी है. अगर आप किसी की भागीदारी को रोकने की कोशिश करेंगे. तो लोग आवाज उठाएंगे ही. इसके आगे उन्होंने और क्या कुछ कहा. देखिए इस वीडियो में.