CBI के सामने तेजस्वी की पेशी पर राजद नेता शक्ति यादव ने दी तीखी प्रतिक्रिया
Mar 16, 2023, 17:22 PM IST
नौकरी के लिए जमीन मामले में पूछताछ के लिए तेजस्वी को सुबह 10:30 बजे दिल्ली के सीबीआई मुख्यालय में पेश होना होगा. इसका जवाब देते हुए राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव न तो जमीन पर नौकरी में आरोपी हैं और न ही किसी तरह की चार्जशीट में उनका नाम है. हजारों लोगों को गवाह के तौर पर नामजद किया गया है. इसलिए वे वहां गवाह के तौर पर हैं. इस देश में न्याय व्यवस्था चीजों को गंभीरता से देखती है और अदालत ने सही फैसला लिया है. लेकिन उसके बाद मैं देख रहा हूं कि कुछ लोग तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं, तथ्यों पर गौर किया जाना चाहिए.