रामचरितमानस बयान पर RJD नेता शिवानंद तिवारी ने जताई नाराजगी, कहा- `रामायण में हीरे-मोती भी हैं और कचरा भी`
Fri, 13 Jan 2023-8:00 pm,
शिवानंद तिवारी ने पार्टी लाइन तय करने के लिए बैठक बुलाने की सलाह दी. वहीं उन्होंने कहा कि 'मैं इस तरह से इत्तेफाक रखता हूं कि इसमें(रामायण) हीरा-मोती भी है और कूड़ा कचरा भी है...अगर इस तरह की बात करेंगे कि रामायण सिर्फ घृणा फैलाता है तो मैं व्यक्तिगत रूप से उस राय के साथ नहीं हूं'.