Katihar Firing पर बोले RJD नेता Shivanand Tiwari, `प्रशासन की गलती तो कार्रवाई होगी`
Jul 27, 2023, 16:36 PM IST
Shivanand Tiwari On Katihar Firing: कटिहार गोलीकांड पर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि अगर प्रशासन से गलती हुई है तो कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि गोली चलाने का एक तरीका होता है. निश्चित ही मौत कमर के ऊपर गोली लगने से हुई है. सरकार इस मामले की जांच कराएगी और अगर कोई प्रशासनिक चूक हुई है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.