Bihar Politics: CM Nitish Kumar की यात्रा पर Tejashwi का प्रहार, कहा- `ये लूट की छूट यात्रा है`
शुभम राज Sat, 07 Dec 2024-6:46 pm,
Tejashwi Yadav Vs Nitish Kumar: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. दरअसल, सीएम की यात्रा के खर्च पर तेजस्वी ने सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा है कि 'ये अधिकारियों की लूट की छूट यात्रा है'. देखें वीडियो.