Video: `रूसी मूल के हैं ब्राह्मण, इन्हें मारकर भगाओ`, RJD नेता यदुवंश कुमार यादव का बयान, ब्राह्मण महासभा ने दी आंदोलन की चेतावनी
May 02, 2023, 19:00 PM IST
Yaduvansh Kumar Yadav Statement On Brahmins : राजद नेता यदुवंश कुमार यादव ने ब्राह्मणों को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'डीएनए परीक्षण से पता चलता है कि कोई भी ब्राह्मण इस देश का नहीं है, वह रूस से हैं और अब यहां बस गए हैं. ब्राह्मण हमें विभाजित करने और शासन करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें उन्हें यहां से मारकर बाहर निकालना चाहिए.'. वहीं राजद नेता यदुवंश कुमार यादव के ब्राह्मणों पर दिए इस बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है. ब्राह्मण महासभा के सचिव संजीव मिश्रा ने यदुवंश कुमार यादव से बयान वापस लेने को कहा है. वहीं उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी है. देखें वीडियो